सीसीएल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित दूसरा सी सी एल टूर्नामेंट जो कि आरटीओ ऑफिस रोड पांडे नवाड़ मे स्थित है। टूर्नामेंट का आज का फाइनल मुकाबला जो कि व्यापार मंडल 11 वर्सेस केदार एंटरप्राइजेज के बीच खेला गया और आज के मैच के अंपायर विक्रम बोरा और नवल जोशी रहे।

स्कॉलर मोहित।
व्यापार मंडल 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। केदार इंटरप्राइजेज ने बल्लेबाजी करके 164 रन बनाएं। रनों का पीछा करने उतरी व्यापार मंडल 11 की टीम मात्र 145 ही बनाऐ। मेच के मैन ऑफ द मैच ईशु रहे। और बेस्ट बॉलर पंकज चौपाल, बेस्ट बैट्समैन विक्की सिंह, मैन ऑफ द सीरीज दोबारा विक्की सिंह रहे। विक्की सिंह ने 55 रन बनाए, पवन ने 6 विकेट, पंकज चौपाल ने 3 विकेट यीशु ने 4 विकेट । 2022 और 23 की ट्रॉफी केदार इंटरप्राइजेज ने कब्जा ली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक निजी समाचार चैनल द्वारा धराली प्राकृतिक आपदा को आम घटना बताना निंदनीय : अजय भट्ट


आज के हमारे मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जोशी जी, भुवन जोशी जी, आनंद सिंह दरमवाल जी, श्री प्रताप बिष्ट जी, ललित मेहरा जी,दीवान सिंह राठौर जी और शंकर कोरंगा जी मौजूद रहे। और सभी युथ क्रिकेट करके मेंबर्स भी मौजूद रहे प्रणय शर्मा, पवन कुवेरा, पीयूष तिवारी, पवन मेहरा, जितेंद्र पडियार,किशोर भंडारी, संजू पडियार, नरेंद्र तिवारी, रितेश जोशी, रोहित बजाज, अजय प्रसाद और सभी यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119