माता के दर्शन के लिए मंदिर गए परिवार के झोपड़ी में लगी आग, सामान राख

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नवरात्रि की अष्टमी के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक गरीब परिवार माता के दर्शन के लिए मंदिर गया था और उनके घर में अचानक आग लग गई। यह घटना मल्ला चौफुला दमुवाढूंगा स्थित ओमकार नामक मजदूर के घर की है, जहां उसका परिवार गरीबी के बावजूद किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था। शनिवार सुबह पूजा-पाठ के बाद पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए मंदिर चला गया। इसी बीच कुछ ही समय में घर में आग लग गई। आग ने तेजी से झोपड़ी को अपनी चपेट में लिया और सारे घर का सामान जलाकर राख कर दिया। आस-पड़ोस के लोग और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

आग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह गैस सिलेंडर को बाहर निकाला, जिससे आग के पफैलने का खतरा कुछ कम हुआ। पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक परिवार का सारा सामान, जिसमें फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, बाइक, जेवरात, मोबाइल और 20 हजार रुपये समेत सभी वस्तुएं जल चुकी थीं। आग लगने की वजह मंदिर में जल रहे दीपक को माना जा रहा है, जो शायद गिरने के कारण आग का कारण बना।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119