चमतोला में ज्योति और खेती में मानसी पेंटिंग प्रतियोगिता में रही प्रथम
-जीआईसी चमतोला और खेती में हुई पेंटिंग प्रतियोगिताएं
गणेश पाण्डेय, दन्यां
विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत शहीद माधोसिंह राजकीय इंटर कालेज चमतोला और खेती में पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
शहीद माधोसिंह जीआईसी चमतोला में पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्योति और भावना प्रथम, मनीषा और अतुल द्वितीय, हिमांशु टम्टा और पूनम तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए।
राजकीय इंटर कालेज खेती में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 11 की छात्रा मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी धौलादेवी के निर्देश और उनके द्वारा प्रदत्त थीम के अनुसार विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा मानसी ने प्रथम स्थान, कक्षा 12 के पवन पाण्डेय ने द्वितीय स्थान और कक्षा 11 की ही पूजा भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता कला की शिक्षिका शैफाली भारती के निर्देशन में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया और प्रतियाेगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com