सात दिनों से लापता वन क्षेत्राधिकारी का सुराग नहीं, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हल्द्वानी। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी पिछले छह दिनों से लापता चल रहे हैं। परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की तहरीर देकर उनकी तलाश करने की मांग की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात लगभग 55 वर्षीय वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे बीती 29 नवंबर को अपने ऊंचापुल स्थित घर पर मोबाइल छोड़कर अचानक लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
इसके बाद परिजनों ने मुखानी थाने में शिकायत की। इसके बाद से परेशान उनके परिजनों के साथ ही वन और पुलिस विभाग की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं। परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी उनके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। बताया गया है कि पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे को ऑटो से काठगोदाम की ओर जाते देखा जा रहा है। पुलिस अब संबंधित ऑटो की तलाश में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com