भीमताल के सलड़ी में वन विभाग ने पकड़ा 67 टीन अवैध लीसा


हल्द्वानी। भीमताल से दस किलोमीटर दूर स्थित सलड़ी में वन विभाग ने बुधवार को 67 टीन अवैध लीसे से भरी गाड़ी पकड़ी है। वन विभाग ने गाड़ी और लिसे को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह नैनीताल मनोरा रेंज की वन विभाग टीम मुखबिर ने अवैध रूप से लीसे की तस्करी होने की सूचना दी। इस पर वन विभाग ने एसओजी के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सलड़ी से लीस से भरी गाड़ी को पकड़ है। जबकि टीम को गाड़ी के पास कोई दिखाई नहीं दिया। रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि भीमताल के सलडी के पास वाहन खड़ा हुआ मिला था। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और गाड़ी में नंबर भी नहीं है। मौके से टीम ने 67 अवैध लीसा जब्त किया है। वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com