संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटका मिला वनकर्मी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला रेंज के अंतर्गत फायर वाचर के पद पर कार्यरत 43 वर्षीय वनकर्मी मोहन सिंह संभल संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटका मिला।

जानकारी के अनुसार गौला रेंज में फायरवॉचर और बीट वाचर समेत तमाम कार्य करने वाले संविदा वनकर्मी मोहन सिंह संभल उम्र 43 वर्ष जो कि जू परिसर में निवास करता था, गत शाम घर में पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कह कर गया था, जो कि देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी को घटना की सूचना दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार

जिसके बाद वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में मोहन सिंह संभल का शव पेड़ की मोटी टहनी से लटकता हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है, अचानक हुई घटना से वन कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119