द्वाराहाट की पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा-

खबर शेयर करें

कैलाश भट्ट लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव- मुश्किल में पड़ी भाजपा की द्वाराहाट सीट-

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है। कल द्वाराहाट विधानसभा से अनिल शाही को टिकट मिलने के बाद से क्षेत्र के नेता व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश भट्ट के निर्दलीय चुनाव लड़ने की सम्भावना बढ़ती दिखाई दे रही है। पार्टी से नाराजगी के चलते आज कैलाश भट्ट की पत्नी व द्वाराहाट की पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता भट्ट ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्मैक बेचने का आरोपी शिक्षक निलंबित

भाजपा के जिलाध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में ममता भट्ट ने लिखा है कि द्वाराहाट विधानसभ में ज़मीनी नेताओं को टिकट ना देकर केवल चरण वंदना करने वालो को टिकट दिया गया है। इस निर्णय मे स्थानीय नेताओ कि उपेक्षा कि गयी है। जिससे मेरा मन व्यथित है और मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्य नहीं कर पाऊँगी। जिसके चलते मैं पार्टी कि प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूँ। कैलाश भट्ट भी आज रात तक द्वाराहाट पहुंच रहे है जिसके बाद पूरी संभावना है कि जिसके बाद कल पार्टी से अपने इस्तीफे और निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कर सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119