महिला की हत्या के आरोप में एक महिला समेत चार गिरफ्तार
हल्द्वानी। मेड़ के विवाद में सिर पर फावड़ा मारकर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को ग्राम देवीपुरा बासीटीला में दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ को लेकर संघर्ष हो गया था। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। पार्वती (55) के विरोध करने एक युवक ने उसके सिर पर फावड़े से कई बार वार कर दिया था। इससे वह लहूलुहान होकर खेत में ही गिर गई थी। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे।
शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। पार्वती के बेटे भूपेंद्र कुमार की तहरीर के पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302 एवं 307 सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने हरपाल सिंह, अमित, राजबाला और रासु देवी निवासी ग्राम देवीपुरा बासीटीला व गीता निवासी दुल्हापुर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। टीम में एसएसआई अनीश अहमद, एसआई रविंद्र राणा, एसआई तारा सिंह राणा, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, विजेंद्र सिंह, ललित राम, महिला कांस्टेबल भारती, उमा मौर्या मौजूद रहीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com