स्कूल बस की चपेट में आने से चार वर्षीय छात्रा की मौत


गदरपुर। बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल छात्रा की इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्रा ने चार दिन पूर्व ही स्कूल में दाखिला लिया था। ग्राम पिपलिया नंबर एक निवासी तपस मंडल की चार वर्षीय बेटी तृषा ग्राम पिपलिया नंबर दो स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी में पढ़ती थी।
शनिवार को रोजमर्रा की तरह तृषा को घर लाने के लिए उसकी दादी सुलाता मंडल मार्ग के किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। करीब एक बजे आनंद पब्लिक स्कूल की स्कूल बस बच्चों को लेकर देशबंधु इंटर कॉलेज के सामने पहुंची। बस के रुकने पर परिचालक राहुल ने तृषा को नीचे उतारा और चालक भूषण ने बस को आगे बढ़ा दिया। इस बीच त्रिशा बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल तृषा को इलाज के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तृषा की मौत की सूचना मिलने पर महतोष चौकी के एसआई पवन जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल में तृषा के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद तृषा के पार्थिव शरीर का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com