बैंक अधिकारी बताकर एलआईसी अभिकर्ता के खाते से 98 हजार रुपये की ठगी

Ad
खबर शेयर करें

बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने एलआईसी अभिकर्ता के खाते से 98 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


खटीमा के पीलीभीत रोड निवासी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह एलआईसी में अभिकर्ता हैं। उन्होंने पिछले दिनों नेट बैंकिंग के लिए आवेदन किया था। इस बीच उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली से बोल रहा है। यह फोन उनकी नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए किया गया है। इसके बाद काॅलर नेट बैंकिंग शुरू करने की जानकारी देने लगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दर्दनाक सड़क हादसा:   शिमला बाईपास पर बस पलटने से एक छात्र समेत दो की दर्दनाक मौत

इसके बाद साइबर ठग ने वीडियो काल कर ओटीपी मांगा, अरविंद ने ओटीपी देने से मना किया, तो उसने
फोन काट दिया। कुछ देर बाद अरविंद के पास दूसरे
नंबर से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा
कि उनकी नेट बैंकिंग की प्रोसेसिंग हो गई है। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड के पीछे लिखे नंबर व एटीएम के साथ आए कागज में लिखे चार अंक पूछे। इन नंबरों को बताते ही एलआईसी अभिकर्ता के खाते से दो बार में 60 हजार और 38 हजार रुपये निकल गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धौलछीना से गुमशुदा नाबालिग हल्द्वानी से सकुशल बरामद

एलआईसी अभिकर्ता ने मोबाइल पर मैसेज आते ही वह बैंक गए, जहां पता चला कि उनके पैसों से साइबर ठगों ने आनलाइन शॉपिंग की है। एटीएम ब्लाक कराने के बाद अरविंद ने बैंक प्रबंधन, पुलिस के साइबर सेल व कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी को मामले की जानकारी दी। कोतवाल दसौनी ने कहा कि मामले से साइबर सेल को अवगत करा दिया गया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119