ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर के एक युवक को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगों ने साढ़े छह लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौतम साहनी पुत्र सुरेश कुमार साहनी निवासी खुशी एन्क्लेव भूरारानी रोड ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले फेसबुक पर उन्हें एक लिंक मिला। लिंक खोलते ही वह एक कथित व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप में लगभग 90 लोग शामिल थे और रोजाना शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट डाले जाते थे। इससे प्रभावित होकर उन्होंने भी निवेश की सोची।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले ही दिन दिखी रौनक

गौतम के अनुसार ग्रुप में मौजूद लोगों ने खुद को आईआईएफसीएस कंपनी का कर्मचारी बताया और प्री-आईपीओ व ब्लॉक ट्रेड में अधिक लाभ का लालच दिया। शुरुआती चरण में शेयर रेट वास्तविक कंपनियों से मेल खाते दिखाई दिए, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने IAS अधिकारियों से कहा—“यह समय तेज गति और जनसेवा का है”

इसके बाद ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में रकम भेजने को कहा। 14 से 30 अक्टूबर के बीच गौतम ने अपने और अपनी पत्नी के खातों से कुल 6,47,600 रुपये ट्रांसफर कर दिए। हर बार पोर्टल पर कृत्रिम रूप से मुनाफा दिखाया जाता था और ज्यादा लाभ पाने के लिए और निवेश करने का दबाव बनाया जाता था।

कुछ दिन बाद जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो पोर्टल बंद मिला और उनसे संपर्क करने वाले सभी नंबरों ने जवाब देना बंद कर दिया। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि कंपनी और पोर्टल दोनों फर्जी थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने वन्यजीव हमलों पर जताई गंभीर चिंता -घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संबंधित बैंक खाते, मोबाइल नंबर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119