डेटिंग एप पर चेटिंग कर ठगी करने का आरोपी जालसाज गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

काशीपुर। डेटिंग एप और मैरिज साइट पर मित्रता कर युवतियों और महिलाओं के साथ धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जालसाजी के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी के मोबाइल से मिली चैट से वह आठ युवतियों के संपर्क में था। इनसे 20 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। 13 नवंबर, 2024 को शांतिनगर कॉलोनी निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि वह एक कंपनी में फार्मासिस्ट है। उसने शादी डाट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसकी प्रोफाइल देख हल्द्वानी निवासी चारू चंद्र जोशी ने उनके व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजा और खुद को देहरादून स्वास्थ्य विभाग में चीफ मेडिकल ऑफिसर बताते हुए चैट शुरू कर दी।

बाद में चारु ने उसे और उसकी सहेली सरिता को झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 8.57 लाख रुपये ठग लिए। शुक्रवार को कोतवाली में केस का खुलासा करते हुए एएसपी अभय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ व एसओजी प्रभारी रविंद्र विष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने हल्द्वानी की फ्रेंड्स कॉलोनी दोनहरिया से आरोपी चारू चंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल चैट से पता लगा कि वर्तमान में वह आठ अन्य महिलाओं के साथ डेटिंग व मेरिज एप पर संपर्क में था। वह उनसे 20 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी मूल रूप से गरुड़ बागेश्वर का निवासी है। उसके खिलाफ हल्द्वानी में धोखाधड़ी के पांच, देहरादून जिले के ऋषिकेश थाने में एक और काशीपुर में एक केस दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई सौरभ भारती, देवेंद्र सिंह सामंत, एसची विनय कुमार, कुलदीप सिंह, प्रदीप व दीपक जोशी रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119