मुफ्त का सरकारी राशन डकार रहे लोगों के लिए कार्ड जमा करने की तिथि 30 जून तक बढ़ी-

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार “अपात्र को ना- पात्र को हां” अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने की समयावधि 31 मई 2022 से बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति सचिन कुर्वे ने बताया कि वर्तमान में ‘अपात्र को ना पात्र को हां’ अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने हेतु 31 मई, 2022 तक का समय निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ऐसे लोगों ने भी सरकारी सुविधा को भोग करने के लिए राशन कार्ड बनवाये हैं जो पांच-छह एकड़ से अधिक के काश्तकार हैं, और साथ ही नौकरी या अन्य व्यवसाय भी करते हैं।हालांकि ऐसे लोग स्वयं को सामाजिक रूप से बड़ा आदमी या रईस जताने के लिए सफाई देते हैं कि वह पशुओं के लिए राशन की दुकान से मुफ्त या कम कीमत का राशन लोगों आते हैं।यह तर्क समझ से परे है।नैनीताल जनपद के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बरेली रोड से जुड़े इलाकों में इस तरह के बड़े काश्तकारों द्वारा सरकारी मुफ्त राशन खोरी के मामले सबसे अधिक होने की संभावना है।उधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून सहित कई अन्य जिलों में भी इस तरह के मामले अधिक होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक के बाद एक दो युवकों ने गौला पुल से लगाई छलांग, एक की मौत, दूसरा घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119