छिमाल देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का 21 जून से, भागवत की तैयारियां पूर्ण
कविता रावल
गंगोलीहाट नगर के प्रसिद्ध माँ छिमाल “क्षमा” देवी के मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण का आयोजन हाट , पठक्यूडा सहित समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से 21 जून बुधवार से किया जायेगा । मंदिर में 40 वर्षो के बाद होने जा रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है । भागवत पुराण में मुख्य यजमान त्रिलोचन पाण्डेय बबलू व कथावाचक शास्त्री किशोर जोशी होंगे ।
भागवत पुराण को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। गंगोलीहाट की माँ हाटकाली , माँ चामुंडा, माँ अम्बिका व माँ छिमाल ” क्षमा ” देवी को बहिनों के रूप में पूजा जाता है । वही संपूर्ण देव भूमि उत्तराखंड में क्षमा देवी का मंदिर गंगोलीहाट में ही विराजमान है। वहीं माँ क्षमा देवी के मंदिर में गण के रूप में जटुवा देव भी विराजमान हैं । 30 जून को कथा का पारायण के साथ महाभंडारा का आयोजन होगा । छिमाल “क्षमा” देवी मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से नित्य कथा श्रवण करने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com