युवाओं के भविष्य निर्माण- राष्ट्रीय नागरिक पार्टी में —–के के गौतम-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय नागरिक पार्टी ने पसारा पाँव-

भिकियासैण। राष्ट्रीय नागरिक पार्टी द्वारा भारतीय संविधान उद्देशिका जिसमे हम,भारत के लोग , भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व- सम्पन्न समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए , तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिशिचत करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प को पुरा करने के लिए तथा “युवाओं के भविष्य निर्माण मे राष्ट्रीय नागरिक पार्टी मैदान में ” तथा नागरिकों के सम्मान में राष्ट्रीय नागरिक पार्टी मैदान में” को लेकर “संवैधानिक राष्ट्र विकास एजेंडा ” बनाया गया है । रानापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय नागरिक पार्टी राष्ट्र के समस्त नागरिकों को समता के आधार पर आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा ढांचागत मूल सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराएगी । शिक्षा का मापदंड अन्तराष्ट्रीय स्तर का होगा । जिसको व्यक्ति विशेष की विचार धारा , धर्म और समुदाय से मुक्त रखा जाएगा । राष्ट्र में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं और किन्नरों को पार्टी संगठन, लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा एवं स्थानीय निकायों तथा सरकारी तंत्र व अन्य विकास के क्षेत्र मे समता के आधार पर पुरूष 49 प्रतिशत, स्त्री 49 प्रतिशत एवं 2 प्रतिशत किन्नरों को प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान करेगी ।
श्री गौतम ने एजेंडे पर आगे बताया कि लोकतंत्र को ओर अधिक शक्तिशाली तथा राष्ट्र के नागरिकों के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए चुनाव एवं चयन प्रक्रिया में समानता , पारदर्शिता, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष कराना प्राथमिकता होगी । राज्य पुलिस बलों को आधुनिकीकरण तथा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना । राष्ट्र के कृषि क्षेत्र को विकसित एवं सुरक्षित रखना तथा मजदूर एवं किसानों के हितों की रक्षा करना प्राथमिकता होगी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

राष्ट्र के समस्त नागरिकों ( स्त्री, पुरूष और किन्नर ) के सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक हितों की रक्षा करना प्रथमिकता । छोटा परिवार, खुशहाल परिवार है आधार, स्वेच्छा अनुसार के साथ साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मतदान करना अनिवार्य है । पर कार्य करेगी ।
श्री गौतम ने बताया कि राष्ट्र के नागरिकों के पास लोकतंत्र में हमेशा सता परिवर्तन के ” विकल्प , वोट आप की, सोच आपकी , निर्णय आपका ” अधिकार होता है । रानीखेत उत्तराखंड में झुमकी रानी जी ने पार्टी में विश्वास जताते हुए, चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की जिसे राष्ट्रीय नागरिक पार्टी ने सहस्र स्वीकार करते हुए,रानीखेत विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया, रानीखेत से अब मुकाबला कड़ा हो चला है। झुमकी रानी रानीखेत विधान सभा के भिकियासैंण निवाशी का कहना है कि किन्नर समाज को अभी तक सभी अधिकारों से वंचित रखा गया है,महिलाओ को तो समाज ने स्वीकार कर लिया पर किन्नर समाज आज भी हासिए पर है,अगर वे चुनाव जीतती हैं तो,समस्त भारत के नागरिकों को समान रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी, जिस पर राष्ट्रीय नागरिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके गौतम ने उन्हें टिकिट देने का मन बना दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119