पुलिस रिमांड में अल्मोड़ा जेल में बंद गैंगस्टर कलीम – पुलिस की पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे –

खबर शेयर करें

चालक ललित और कैदी महिपाल से भी पूछताछ- 

अल्मोड़ा 8 अक्टूबर : जेल से रंगदारी वसूली और उत्तराखंड में अपराधियों का संगठित बदमाशों का गिरोह चला रहे हरिद्वार के कुख्यात गैंगस्टर कलीम को पुलिस कस्टडी पर ले लिया गया है। जेल के भीतर तक फिरौती की रकम, मोबाइल व चरस पहुंचाने में मदद देने वाले जिला कारागार के ड्राइवर को भी पीसीआर पर लिया गया है।                                  

 हत्या व फिरौती के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर कलीम व साथी कैदी महिपाल तथा कारागार के ड्राइवर ललित मोहन भट्ट को बीते रोज पुलिस ने उन्हें न्यायालय में तलब कराया था। साथ ही पीसीआर पर लेने के लिए आवेदन किया था। इधर 48 घंटे की पीसीआर की अनुमति मिलते ही शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे विवेचना अधिकारी कोतवाल अरुण कुमार पुलिस कर्मियों के साथ जिला जेल पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गैंगस्टर  कलीम, हत्यारोपित कैदी महिपाल व मददगार ड्राइवर ललित मोहन को  वाहन से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। तीनों का मेडिकल के बाद पुलिस ने अब पूछताछ शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले के सामने आने के बाद जेल के अधीक्षक समेत चार लोगों को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। जबकि जेल में कलीम को सभी सुख सुविधाएं मुहैया कराने वाले अतुल वर्मा को भी मोस्ट वांटेड घोषित किया गया। जिसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119