करोड़ों की धोखाधड़ी के पांच आरोपियों पर गैंगस्टर लगाई
देहरादून। देहरादून में फ्लैट दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाने में पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
राजपुर थाने के थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रेमदत्त शर्मा निवासी द्वारिका साउथ वेस्ट दिल्ली ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक कंपनी का बनाई थी। इन्होंने कई लोगों को मालसी क्षेत्र में फ्लैट दिलाने का झूठा आश्वासन दिया था। इसके बदले में लोगों से करोड़ों रुपये लिए गए। बाद में न लोगों को फ्लैट दिए, न ही उन्हें जमा रकम लौटाई गई। आरोपियों की ओर से की गई धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों में सात मुकदमे राजपुर थाने में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कारण लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। मामले में प्रेमदत्त शर्मा समेत, सुनीता शर्मा, आराधना शर्मा, अरुण तीनों निवासी द्वारिका साउथ वेस्ट दिल्ली और गौरव कुमार निवासी चमन विहार पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com