गंगोलीहाट की प्रेरणा रावल ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया-
गंगोलीहाट ।
आईएएस बनकर समाजसेवा करना है लक्ष्य-
स्वयं अध्ययन को देती है प्राथमिकता-
गंगोलीहाट के रावलगांव वार्ड निवासी प्रेरणा रावल ने देहरादून के प्रतिष्ठित विद्यालय एस जी आर आर इंटर कॉलेज से 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वही विद्यालय में अंशिका शर्मा में 96.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तो प्रेरणा रावल व अनुज गोयल ने 96.6 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रेरणा ने राजनीतिक शास्त्र में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है।
प्रेरणा के पिता हरगोविंद रावल पत्रकार हैं तो माता कविता रावल गृहिणी हैं।प्रेरणा की प्रारंभिक शिक्षा गंगोलीहाट के हिल वैली पब्लिक स्कूल से हुई। वही हाई स्कूल की शिक्षा पिथौरागढ़ के बीरशीबा स्कूल से प्राप्त की। प्रेरणा बतातीं है कि उन्होंने ट्यूशन एवं कोचिंग को महत्व न देकर स्वयं अध्यन को प्राथमिकता दी। वही प्रेरणा बताती है की उनके द्वारा पढ़ाई के लिए कोई भी समय निर्धारित नही था लेकिन एक रूटीन पर वह प्रतिदिन अध्यन करती थी। प्रेरणा ने बताया की उनका लक्ष्य आई ए एस बनकर समाजसेवा करना हैं। वहीं उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परिवार,मित्र व गुरुजनों को दिया। प्रेरणा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या राजेश अरोड़ा,क्लास टीचर सुजाता निर्मल, मुक्ता खत्री, अल्का सकलानी,ज्योत्सना उनियाल,मधुबाला पाल,विनय एवं गंगोलीहाट के शिक्षाविदों ने शुभकामनाए दी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com