सुशासन, गरीब कल्याण को लेकर निकाय चुनाव में परचम लहरायेगी भाजपा : संजीव
किच्छा। वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने सेवा, सुशासन एवं गरीबों के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा है। भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कामों और योजनाओं द्वारा जन-जन तक विकास की गंगा प्रवाहित की है। राम मंदिर निर्माण, धारा 370 और 35 ए हटाना, सीएए लागू करना, नई शिक्षा नीति, तीन तलाक, केदारपुरी का जीर्णोद्धार, ऑलवेदर रोड का निर्माण जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सरकार का पूरा ध्यान विकास पर है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का संकल्प आज जमीन पर साफ दिखाई दे रहा है।
गांव, गरीब, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, मातृशक्ति और किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। सरकार ने गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य अनेक क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य किए। भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि सत्ता उसके लिए सेवा का माध्यम है। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण और देश को सुरक्षित बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोदी सरकार ने करोड़ों गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए हैं। चूल्हा फूंक- फूंककर जिंदगी गुजार रही बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, 10 करोड़ भी ज्यादा शौचालयों का निर्माण, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का बीमा उपलब्ध कराकर उन्हें चिकित्सीय सेवा का लाभ दिलाया। देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए विकास के साथ साथ देश की विरासत को संजोने का प्रयास भी मोदी सरकार ने किया है। इन सभी योजनाओं और पूर्ववर्ती कार्यो को लेकर भाजपा निकाय चुनाव की रणनीति तय कर रही है। निश्चित तौर पर मोदी जी एवं धामी जी के नेतृत्व में निकाय चुनाव में भी भाजपा परचम लहरायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com