सरकारी धन का दुरुपयोग, कमीशनखोरी में विकास कार्य खराब, पढ़े पूरी खबर
ईश्वरी दत्त भट्ट
मोटाहल्दू(नैनीताल)। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 से लिंक करने वाली सड़कों में इन दिनों डामरीकरण का कार्य चल रहा है। लगभग दो सप्ताह पूर्व लालकुआं तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मोतीनगर चौराहे से पदमपुर देवलिया व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को लिंक करने वाले मार्ग में डामरीकरण का कार्य हुआ था, जो कि एक बरसात में ही खराब हो गया। यह सड़क लोक निर्माण विभाग ने बनवाई है।

जो अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त सड़क में गुणवत्ता के आधार पर कार्य नहीं किया गया है। इस वजह से सड़क मात्र दो सप्ताह के भीतर ही उखड़ गई है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता भी कोई जबाब नहीं दे पा रहे हैं। सरकारी धन का किस तरह दुरुपयोग किया जा जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने का दावा कर रही है,वहीं कमीशन के चक्कर में विकास कार्यों की पलीता लगाया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार की निर्माण सामग्री से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इससे साफ होता है कि किस प्रकार सरकारी पैसे की बंदरबांट की जा रही है, अगर कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस निर्माण की सही तरीके से जिमेदारी लेता तो सड़क गुणवत्तायुक्त बनती। अब देखना यह होगा कि क्या इन सड़कों में उपयोग की गई निर्माण सामग्री की जांच होती है या फिर दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या फिर सड़क में गड्ढे बढ़ते जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मुख्यमंत्री ने किया PGICON-2025 का शुभारंभ -आयुर्वेद को बताया जीवन का दर्शन
न्यायालय परिसर में हंगामा: ससुर ने दामाद का सिर फोड़ा -समधन के हाथ में काटा दांत
नशे में वाहन चलाने वाले तीन चालक गिरफ्तार
उत्तराखंड : हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज -1325 एमबीबीएस सीटों से बढ़ी शिक्षा की बड़ी रफ्तार : धामी