गवर्मेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने आशाओं को दिया समर्थन
रिपोर्ट- एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा आज 23 वें दिन भी तहसील मुख्यालय पर धरना देकर राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन धरने को चलाएं रखा । धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने आंदोलन को और तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब इस पूंजीपरस्त मजदूर विरोधी किसान विरोधी सरकार के खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ना होगा उन्होंने कहा उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स ने आन्दोलन के 20 वें दिन सरकार को चेतावनी देकर कह दिया कि सरकार से लगातार पिछले कई वर्षों से अनुनय – विनय करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए गए हैं परंतु सरकारों ने इस पर किसी प्रकार से अमल नहीं किया यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ₹10000 मासिक कोरोना भत्ता देने की घोषणा को वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹10000 को दो – दो हजार प्रतिमाह देने की घोषणा बातों ही बातों में बात की है ।
दिया अभी तक कुछ भी नहीं, जो बहुत ही शर्मनाक और आशाओं का अपमान है इसीलिए आशाओं ने अब सरकार से सेवा में श्रीमान कर मिन्नतें करने की जगह सड़कों पर उतरकर आन्दोलन के रास्ते अपनी मांगो को मनवाने का निर्णय लिया है ।
धरने को संबोधित करते हुए गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रामगंगा जिले के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कोरना काल में अग्रिम पंक्ति में काम करने वाली, अपनी रात दिन की सेवा से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने वाली आशाओं को बेगारी के रूप में सरकार काम करा रही है जबकि सरकार को 24 घंटे की सेवा के एवज न्यूनतम वेतन नहीं तो न्यूनतम मजदूरी तो देनी ही चाहिए । उन्होंने आशाओं के आन्दोलन को जायज ठहराते हुए कहा आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है हम पूरी ताकत से आपके इस आंदोलन में सहयोग करेंगे उन्होंने कहा किसानों मजदूरों कर्मचारियों छोटे व्यवसायियों सभी को मिलकर लड़ने की जरूरत है इसलिए एक दूसरे के सहयोग में हमें उतरना है आप इस लड़ाई को जारी रखें आपकी जीत निश्चित होगी ।
धरने को रेनू पपनैं, निर्मला भण्डारी आदि ने सम्बोधित करते हुए मांगें पूरी होने तक एकताबद्ध होकर आन्दोलन चलाये रखने का आह्वान किया । गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के डॉ.डी.डी.सती ने भी धरने में बैठकर समर्थन दिया । धरने में कमला देवी, जीवन्ती देवी, राजुला देवी, माधवी देवी, बबिता रावत, अनीता नेगी, राधा रावत, कमला रावत, लक्ष्मी आर्या, चम्पा नैलवाल, सरस्वती, निर्मला आदि सम्मलित रही संचालन सरस्वती मेहरा ने किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com