बनभूलपुरा दंगा मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश करे सरकार : हाईकोर्ट
नैनीताल । उत्तराखंड हाई कोर्ट ने फरवरी 2024 में हुए बनभूलपुरा हल्द्वानी दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक सहित अब्दुल मोईद और जावेद की जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खण्डपीठ ने सुनवाई जारी रखते हुए अगली सुनवाई 18 दिसम्बर की तिथि नियत की है। खंण्डपीठ ने सरकार से कहा है तब तक चार्जशीट कोर्ट में पेश करें।
सुनवाई पर सरकार की तरफ से कहा कि अब मामले में चार्जशीट दायर हो गयी इसलिए आरोपी जमानत के लिए सेशन कोर्ट में जा सकते हैं। जबकि अब्दुल मलिक व अन्य की तरफ से कहा गया कि सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त किया है। इसलिए उनकी जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई उच्च न्यायलय में ही की जाय।
जमानत प्रार्थनापत्र में अब्दुल मलिक ने कहा है कि जिस दिन यह घटना हुई वे हल्द्वानी न होकर दिल्ली में थे। उन्हें वेबजह फंसाकर उनके ऊपर दंगा भड़काने और दंगाईयों का साथ देने का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। जब अपराध किया ही नहीं तो झूठा मुकदमा किस आधार पर दर्ज किया गया। इसलिए उन्हें जमानत दी जाय। उनकी जमानत प्रार्थना पत्र की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद कर रहे हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा
नशे की हालत में युवती ने पुलिस के साथ की हाथापाई -अस्पताल में भी काटा जमकर हंगामा
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आँचल दुग्ध संघ का भव्य नौ दिवसीय उत्सव
महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे