लोअर माल रोड स्थित डाइट अल्मोडा के क्रीडा स्थल को मिनी स्टेडिएम बनाये सरकार-कर्नाटक

खबर शेयर करें

पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी,अल्मोडा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित करते हुये उन्हें अवगत कराया कि लोअर माल रोड में डाइट का क्रीडा स्थल है । ब्रिटिश सरकार द्वारा क्रीडा स्थल का निर्माण किया गया था जो बाद में डाइट प्रशासन द्वारा अपनी सम्पत्ति माना गया । इस क्रीडा स्थल में अल्मोडा नगर के नागरिक व युवा खिलाडी उक्त मैदान में अपना अभ्यास करने का लाभ लेते आये हैं । इस क्षेत्र के आस-पास अन्य कोई क्रीडा मैदान न होने तथा इस स्थल की महत्ता को देखते हुये पूर्व मुख्यमंत्री श्री नित्यानन्द स्वामी जी ,श्री भगतसिंह कोश्यारी तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश सिंह रावत जी द्वारा उक्त क्रीडा स्थल को मिनी स्टेडिएम बनाने सम्बन्धी घोषणा की गयी तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी द्वारा कुछ धनराशि टोकन मनी के रूप में स्वीकृत कर निर्माण कार्य हेतु आबंटित कर ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा प्रभाग(पूर्व नाम) को अवमुक्त की गयी थी।

उन्होंने कहा कि जहां युवाओं को नशे से दूर करने हेतु खेल से जोडने सम्बन्धी बातें राज्य सरकार द्वारा की जा रही हैं वहीं डाइट प्रशासन के विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत एवं लापरवाही के कारण इस क्रीडा स्थल को खुर्द- पुर्द करने तथा इसमें बहुउद्देशीय हाल निर्माण हेतु प्राप्त रू. 31.00 लाख की धनराशि से निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण इकाई रानीखेल अल्मोडा से करवाये जाने का प्रयास वर्ष 2017 में किया गया । भवन निर्माण हेतु नींव खोदी जाने पर स्थानीय नागरिकों एवं खेल प्रेमियों के द्वारा उग्र आन्दोलन किया गया । जिसे देखते हुये प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप प्रस्तावित भवन निर्माण डाइट की अन्य रिक्त भूमि पर किया गया । उन्होंने बताया कि पूर्व में डाइट प्रशासन द्वारा मैदान पर अतिक्रमण किये जाने हेतु खोदी गयी नींव के अवशेष आज भी मौजूद हैं । श्री कर्नाटक ने जोर देते हुये कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्मित क्रीडा स्थल के आकर्षण को बनाये रखने,खेल प्रेमियों के अभ्यास करने ,नशे से युवाओं को दूर करने हेतु खेलों से जोडने के लिये इस क्षेत्र में स्थित एक मात्र क्रीडा मैदान को मिनी स्टेडिएम बनाया जाना अति आवश्यक है ।   
      श्री कर्नाटक ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की कि इस क्रीडा स्थल को मिनी स्टेडिएम बनाये जाने हेतु शीध्र धनराशि आबंटित करते हुये खेल प्रेमियों के मनोबल को बढाये जाने हेतु मिनी स्टेडिएम का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जाय ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119