ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में नंदा सुनंदा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में नंदा सुनंदा महोत्सव 2025 का आयोजन आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक उल्लास के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जो पोर्च क्षेत्र से गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद आरंभ हुई। विश्वविद्यालय के निदेशक ने भी इस यात्रा में सम्मिलित होकर मां नंदा सुनंदा के चरणों में शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना करते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उप जिला चिकित्सालय में निलम्बित स्वास्थ्य कर्मी ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

कलश यात्रा ओपन एयर थिएटर तक पहुँची, जहाँ सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक गणेश वंदना, पारंपरिक नृत्य, मां नंदा सुनंदा के जीवन-वृत्तांत पर आधारित हृदयस्पर्शी कविता, चिंतन-प्रेरक नाटक तथा अंत में भक्तिभाव से सम्पन्न आरती का आयोजन हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भालू के आतंक से ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगी निजात :  - वन विभाग के अधिकारियों को दिए भालू को आदमखोर घोषित करने निर्देश

इस अवसर ने न केवल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर किया, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के बीच भक्ति, आस्था और एकता की भावना को भी सुदृढ़ किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119