भ्रष्टाचार और लापरवाही पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

हरिद्वार। जिले की अकौड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में सीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, कश्यप बस्ती में बनी सीसी सड़क को लेकर घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत मिली थी। जांच में पाया गया कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब थी, नालियां ठीक से नहीं बनी थीं और पानी भरने से कीचड़ की स्थिति बन गई थी। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि निर्माण के दौरान किसी भी अधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया।
जांच के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ जब शिकायतकर्ता ने बताया कि पुराने निर्माण पर दोबारा सीसी डालकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। सहायक विकास अधिकारी की रिपोर्ट में इस आरोप की पुष्टि हुई और कहा गया कि ग्राम प्रधान और सचिव/वीडीओ ने मिलकर जांच को भटकाने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शंकरदीप को निलंबित कर दिया।
निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, बशर्ते वे किसी अन्य कार्य में संलिप्त न हों। साथ ही उन्हें भगवानपुर ब्लॉक कार्यालय से संबद्ध किया गया है और निर्देश दिया गया है कि वे बिना अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित न रहें। आरोप पत्र जल्द ही अलग से जारी किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com