ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में अब आसान नहीं ग्राम प्रधान का पद हासिल करना -चार दिग्गजों में जबरदस्त टक्कर

मोटाहल्दू (नैनीताल)। क्षेत्र की सबसे हॉट सीट बन चुकी ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में अब ग्राम प्रधान का पद हासिल करना इतना आसान नहीं होगा। 1600 मतदाताओं वाली ग्राम पंचायत में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें चार दिग्गजों के बीच जबरदस्त आमना-सामना होना है। जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी अपने विकास कार्यों को लेकर दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं,अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को लेकर वह मतदाताओं के बीच में पहुंच रहे हैं।
वहीं पूर्व में एक बार प्रधान व एक बार बीडीसी पद पर रहे ललित मोहन जग्गी जो कि अपने पिछले चुनाव में मात्र पांच वोटो से पीछे रह गए थे, चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।
इधर काफी लंबे समय से अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवा में लगे, अपना देहदान करने वाले एवं शिक्षित युवा प्रत्याशी दिनेश चंद जोशी चुनाव मैदान में हैं। जो कि विगत वर्षों से अपनी चुनाव तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन अंतिम क्षणों में वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। उन्होंने अपने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि वह अपने ग्राम पंचायत में कई बार स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड शिविर लगाने के साथ ही 28 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों को रक्त दे चुके हैं। वह भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
वहीं चौथे प्रत्याशी मनोज भंडारी का भी इस चुनाव में अहम योगदान रहेगा। क्योंकि उनके माता तुलसी भंडारी एवं पिता जी श्याम सिंह भंडारी पूर्व में इसी ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार ग्राम प्रधान का चुनाव जितना इतना आसान नहीं होगा। वही मतदाता भी खामोश दिख रहे हैं, जोकि इस चुनाव में अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com