ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस-

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंद्रह अगस्त पर ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश आजादी के 75वी वर्षगांठ मना रहा है। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में शिव मंदिर से पंचायत घर मोतीनगर तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान क्षेत्र के तमाम युवाओं, नौजवानों के अलावा बच्चों और महिलाओं ने प्रभातफेरी में हिस्सा लिया।

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सूफी भगवानपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरिदत्त कबडवाल की धर्मपत्नी श्रीमती मोतीमा देवी 96 वर्ष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पदमपुर देवालिया निवासी पूर्व सैनिक राधा बल्लभ की 103 वर्षीय पत्नी गोविंदी देवी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान खड़कपुर शंकर जोशी, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेमचंद्र चंद्र दुर्गापाल, प्रकाश कबडवाल, गौरव कबडवाल, राजेंद्र कबडवाल, नंदन भट्ट, रणजीत सिंह सिरोही, गोपाल दत्त कबडवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र कांति बल्लभ कबडवाल, मुरलीधर भट्ट, आशीष कबडवाल के अलावा पदमपुर देवालिया और सूफी भगवानपुर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119