श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में भव्य वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Ad
खबर शेयर करें

देहरादून। मंगलवार को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय, चकराता में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकराता क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री प्रीतम सिंह जी रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को द्विगुणित कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने सहभागिता की।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण ने सभी आगंतुकों, प्राध्यापकों, छात्रों एवं अभिभावकों का स्नेहिल स्वागत करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास में महाविद्यालय की भूमिका, छात्रों को दी जा रही सुविधाओं तथा आगामी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बच्ची से दरिंदगी और आधी रात में मां की गोद उठा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समारोह में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण माननीय विधायक श्री प्रीतम सिंह एवं प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अपने संबोधन में विधायक श्री प्रीतम सिंह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए श्री गुलाब सिंह जी द्वारा जौनसार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किए जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस आरक्षण नीति के चलते क्षेत्रीय शिक्षा, स्वावलंबन एवं सामाजिक जागरूकता को नई दिशा मिली। उन्होंने स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह जी के योगदान को भी नमन करते हुए उनके दूरदर्शी प्रयासों को स्मरण किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान 5 आईईडी बरामद

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि छात्रों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति व शैक्षणिक भ्रमण से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। डॉ. शैलजा रावत ने माननीय विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की छात्र संख्या व विकास के आंकड़े प्रस्तुत किए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वॉट्सऐप में बड़ा बदलाव : अब ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की लिमिट तय!

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की, बल्कि पूरे चकराता क्षेत्र के लिए शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रगति का उत्सव भी बन गया।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119