ग्राफिक एरा, हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल तीन-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
-30, 31अक्टूबर से 01 नवम्बर तक होगा कार्यशाला का आयोजन
कैपेसिटी बिल्डिंग ऑन क्लीनिकल प्रैक्टिस ट्रान्सलेटिंग नॉलेज इन टू प्रैक्टिस विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भीमताल परिसर निदेशक डॉ० मनोज चन्द्र लोहानी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला में उपस्थित सभी विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या श्रीमती हंसी नेगी द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुये की-नोट एड्रेस किया गया। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ तथा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ० तारा आर्या निदेशक कुमाँऊ मण्डल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रही उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में कुशल स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में अपने विचार रखे तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्थागत शिक्षा के साथ-साथ कार्यकुशलता को बढ़ावा देना तथा जो भी ज्ञान नर्सेज प्राप्त करती हैं उसका प्रैक्टिकल उपयोग मरीजों के बेहतर देखभाल के लिए होनी चाहिए तथा एक क्वालिटी केयर प्रदान की जानी चाहिए।
कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञ डॉ० रूपेन्दर देवल ने किटिकल थिकिंग पर अपने विचार रखें डॉ० मुत्थु बैंकटेश ने काम्पीटेन्सी को महत्व दिया डॉ० गणेश जी ने स्टैण्डर्ड प्रोसीजर्स पर अपने विचार रखे डॉ० प्रतीती ने प्रोसीजर्स की कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है इसके बारे में अपने विचार रखे श्रीमती शमा सेन तथा श्रीमती सावित्री देवी, स्वीटी परिहार एवं सपना ने हैन्ड्स ऑन प्रैक्टिस करवाया श्रीमती नेहा भट्ट द्वारा सिमुलेशन के बारे में विस्तृत चर्चा की।
उक्त कार्यशाला का सफल संचालन कुछ खुशबू धींगा एवं डॉ० प्रतिती द्वारा किया गया उक्त कार्यशाल में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के सफल संचालन के लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के निदेशक प्रो० डॉ० मनोज चन्द्र लोहानी द्वारा नर्सिंग विभाग को बधाई एवं शुभ-कामनाएं दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com