दुःखद-महिला पुलिस कर्मी की कोरना से मौत-
पिथौरागढ़। पुलिस लाइन में कार्यरत कोरोना पीड़ित महिला आरक्षी का शुक्रवार को निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में जीडी कार्यालय में कार्यरत महिला आरक्षी वर्ष 2007 बैच की नागरिक पुलिस कमला पत्नी अशोक कोहली, निवासी ग्राम व पोस्ट बैजनाथ, जिला बागेश्वर बीती 18 जनवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आयी थी।
चिकित्सकीय परामर्श के बाद वह अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य एकाएक अधिक ख़राब होने पर उन्हें 108 सेवा से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला आरक्षी को मृत घोषित कर दिया।
सीएमओ डॉ एचसी ह्यंकी के अनुसार कोरोना पाज़िटिव आने के बावजूद महिला पुलिस कर्मी को कल तक कोई समस्या नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल शाम उनसे फोन पर वार्ता की थी। शुक्रवार को उनके निधन की सूचना पर एक टीम पुलिस लाइन भी गई थी, जहां अन्य लोगों से पूछताछ में उनको कोई खास समस्या न होने की जानकारी सामने आई। सीएमओ का कहना है कि शायद एकाएक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत पाया।
पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ के अनुसार महिला आरक्षी कमला काफी मृदु भाषी, सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ थीं। वह अपने पति अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में तैनात कांस्टेबल अशोक कोहली तथा दो छोटे बच्चों के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहती थीं
महिला आरक्षी कमला के आकस्मिक निधन पर जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। जनपद पुलिस ने महिला आरक्षी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की भगवान से प्रार्थना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com