हल्द्वानी…धोखाधड़ी कर 15 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने ई-राशन कार्ड बनाने का काम दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले तथा लंबे समय से फरार चल रहे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। ज्ञातव्य है कि नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कमलुवागांजा निकट त्रिमूर्ति मॉल मुखानी ने थाना मुखानी में 29 जनवरी को तहरीर दी थी कि आरोपियों ने अपनी युवा शक्ति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ नाम की फर्म का टेक महिंद्रा कंपनी के साथ ई-राशन कार्ड बनाने का फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर और ई-राशन कार्ड बनाने का काम दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए की ठगी की है।
जिस संबंध में थाना मुखानी में धारा 420/504/506 आईपीसी एक्ट के तहत बनाम ज्ञान प्रकाश सिंह आदि पंजीकृत किया। पंजीकृत मुकदमें में काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी ने आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर फरार कविंद्र चंद पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम हयूपानी, कोतवाली पिथौरागढ़, हाल निवासी-निकट आईटीआई घोसीकुआं, खटीमा को पुलिस ने भाखड़ा पुल के पास कालाढूंगी रोड थाना मुखानी से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com