हल्द्वानी…महाराष्ट्र ने 38वें नेशनल गेम्स में ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीता

खबर शेयर करें

38वें नेशनल गेम्स के तहत ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले इवेंट का आयोजन 27 जनवरी को हल्द्वानी के मनसखण्ड तरणताल, गौलापार में किया गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

महाराष्ट्र की टीम, जिसमें पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल, कौशिक विनय मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते शामिल थे, ने 2:12:06 के शानदार समय में रेस पूरी कर अपनी समन्वय और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।

मध्य प्रदेश की टीम, जिसमें अंकुर चाहर, दुर्विशा पवार, रोशन गोंड और आध्या सिंह शामिल थे, ने 2:12:41 के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान कड़ा मुकाबला किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्नी से तंग आकर व्यक्ति ने की खुदकुशी, जेब में मिले अंतिम संस्कार के 10 हजार रुपये

तमिलनाडु की टीम ने 2:14:08 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। उनकी टीम में आकाश पेरुमालसामी, कीर्ति एस., साई लोहिताक्ष के.डी., और आरती एस. शामिल थे, जिन्होंने शानदार टीमवर्क और दृढ़ता का परिचय दिया।

इससे पहले, व्यक्तिगत ट्रायथलॉन इवेंट में महाराष्ट्र के पार्थ सचिन मिराजे, डॉली देविदास पाटिल और मानसी विनोद मोहिते ने क्रमशः स्वर्ण, स्वर्ण और रजत पदक जीते। वहीं, मध्य प्रदेश की आध्या सिंह ने कांस्य पदक जीता।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत, चलती स्कूटी में पड़ा अटैक

ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले प्रतियोगिता ने एथलीट्स के अद्भुत समर्पण और टीम समन्वय को प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों से जोरदार सराहना मिली।

महाराष्ट्र की स्वर्ण पदक विजेता टीम ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतियोगिता के अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया। टीम की सदस्य डॉली देविदास पाटिल ने कहा, “यह पहली बार था जब हमने गर्म पानी में तैराकी की, जो हमारे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था।” पार्थ सचिन मिराजे ने कहा, “आम तौर पर ट्रायथलॉन इवेंट समुद्र, पूल या खुले पानी में होते हैं, इसलिए यह हमारे लिए नया और यादगार अनुभव था।”

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रेन में अजनबी ने यात्री को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा

दबाव को संभालने के बारे में पूछे जाने पर मानसी विनोद मोहिते ने कहा, “हम नियमित अभ्यास पर निर्भर रहते हैं और हमारे कोच का अटूट समर्थन हमेशा हमारे साथ होता है।” कौशिक विनय मलंदकर ने जोड़ा, “इवेंट का प्रबंधन उत्कृष्ट था, जिससे हमें शांत और सकारात्मक माहौल में अभ्यास करने का मौका मिला।”

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119