हल्द्वानी निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें

काशीपुर। एक फैक्टरी कर्मी मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर एंबुलेंस 108 ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

हल्द्वानी के गांव हरिपुर नायक निवासी 45 वर्षीय कमल पंत पुत्र यूडी पंत महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी करता था। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ आदर्शनगर कालोनी में किराये के मकान में रहता था। रविवार सुबह वह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकाला। डिजाइन सेंटर के पास वह बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना पर एंबुलेंस 108 से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर -यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत

सूचना पर पहुंचे एसआई विपुल जोशी ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि हृदय आघात से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव हल्द्वानी से पहुंचे उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119