भगवान से डरो वरना, भ्रष्टाचार में शामिल लोगों का अन्त बुरा होगा : पनेरू

खबर शेयर करें

भीमताल विधान सभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के गौनियारौ डोबा क्षेत्र को जाने वाली सड़क मार्ग पर कभी कोई बड़ी घटना हो सकती है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, रोडों में बड़े-बड़े गड्ढे और साइड की दीवारें टूटी पड़ी हैं। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने वर्तमान जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि उक्त मार्ग चलने लायक नहीं है, पिछड़े क्षेत्रों में कोई अधिकारी नहीं जाते हैं जो अपने आप को जनता का सेवक कहते हैं। कहा कि कोई ठेकेदार काम ठीक से इसलिए नहीं कर रहा है, उसे पहले 20 प्रतिशत कमीशन जिम्मेदार नेताओं को देना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं है तो सड़कों पर पेड़ व पत्थर गिरने से रोड बन्द हो रही है।

कहा कि लोक निर्माण विभाग भवाली इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। पिछले दिनों से लगातार वह क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जा रहे हैं, लेकिन कहीं भी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई जा रही है। पनेरू ने कहा कम से कम भगवान से डरो वरना इस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों का अन्त बुरा होगा। क्षेेत्र में कानून व्यवस्था कायम ही नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्दी ही इस सड़क का संज्ञान नहीं लिया गया तो वह शीघ्र ही क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेहद शर्मनाक-16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके फूफा ने किया दुष्कर्म, -भतीजी को नौकरी दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया जंगल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119