हल्द्वानी में चेन स्नेचिंग की घटना में हेड कांस्टेबल निलंबित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में वृद्धा के साथ हुई चेन स्नेचिंग के घटना में एसएसपी ने आरटी सेट पर ड्यूटी पर बैठे हेड कांस्टेबल की लापरवाही उजागर होने पर सस्पेंड कर दिया है। बता दे कि कालिका कालोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला निवासी धनुली देवी मंगलवार 3 सितंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से पैदल निकली थी। उन्हें ब्लॉक के पास स्थित ओम शांति केंद्र जाना था। मुखानी थाने से लगभग 200 मीटर दूर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने उनके गले से चेन तोड़ ली।

इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन बावजूद इसके जब लुटेरे बच निकले तो एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की समीक्षा शुरू की। समीक्षा में सामने आया कि कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज सिंह की घटना की सुबह आरटी सेट पर ड्यूटी थी। देशराज ने घटना की सूचना बैलपड़ाव चौकी पुलिस को नहीं दी। सूचना दी होती तो लुटेरे पकडे जा सकते थे। लापरवाही पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया और पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटी, तहरीर के आधार पर पुलिस की जांच शुरू
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119