प्रदेश के 7500 ग्राम पंचायतों में लगेगी स्वास्थ्य चौपाल – स्वास्थ्य विभाग चलाएगा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विशेष अभियान

देहरादून। प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाएगी। इसमें स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में गैरसंचारी रोगों की 24 तरह की निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर प्रदेश में स्वास्थ्य चौपाल अभियान की शुरूआत की जाएगी। जो दो अक्तूबर को गांधी जयंती तक चलेगी। प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर निशुल्क जांच के साथ दवाइयां भी दी जाएंगी।
इसके अलावा टीबी की जांच कर मरीजों को चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा अभियान के दौरान रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसमें एक लाख यूनिट रक्तदान व पांच लाख रक्तदाता पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है।
स्वास्थ्य व रक्तदान शिविरों के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नाम किए जाएंगे। इसके साथ ही पंचायतों में शिविर लगाने के लिए 15 दिन का चार्ट तैयार किया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायतीराज व ग्राम्य विकास समेत अन्य रेखीय विभागों का सहयोग लिया जाएगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com