मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त मोटर मार्ग बंद
काफ़लीखान (अल्मोड़ा )। तीन दिनों से लगातार जारी मूसलाधार बरसात से भनोली तहसील का जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही क्षेत्र में खेतीहर भूमि के खेतो की दीवारें बहने अनेक मोटर मार्गो में मलबा आने पेड़ों के गिरने तथा मोटर मार्गो की दीवारें बह जाने से भारी नुकसान हुआ है। जबकि क्षेत्र में काश्तकारों की खेतीहर भूमि के साथ-साथ फल सब्जी उत्पादन को काफी नुकसान हुआ है तथा अनेक पेयजल लाइनों के पाइप बह जाने से पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो गई है । क्षेत्र में गुरुराबांज- अनडोली , गुरुणाबांज- बमनस्वाल लमगड़ा , काफलीखान- भनोली ,धौलादेवी -पोखरी, दनिया -आरा सलपड, हनुमानगढ़ी -रंगोली , समेत दर्जनों मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध चुके हैं ।
जबकि काफलीखान -भनोली मोटर मार्ग में अनेक स्थानों में मलबा आने से यातायात पूर्ण तरह बंद है । इसी मोटर मार्ग में ग्राम सनगाव के पास नवीन सनवाल के मकान के पीछे पहाड़ खिसकने पेड़ों के गिरने से मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है जहां पर अनेक पेड़ों के गिरने व पेड़ों के झुकने से मकान को जो खतरा उत्पन्न हो गया है। उसे दूर करने के लिए प्रशासन से मांग की है कि इन पेड़ों को अतिशीघ्र हटाया जाए जिससे जान माल के खतरे से बचा जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com