नैनीताल व अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का हाई अलर्ट -सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

हल्द्वानी/अल्मोड़ा । मौसम विभाग ने सोमवार को नैनीताल जिले में भारी बारिश होने का अंदेशा जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को जिले के समस्त स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थान) एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन पर कार्यवाही की जाएगी।
वहीँ अल्मोड़ा में मौसम बदलाव जारी है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आज सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।जिस पर आज 01 सितंबर को भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद अल्मोड़ा जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए है। इस संबंध में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com