खैरना में हाईवे किनारे 60 अवैध अतिक्रमण चिन्हित, 13 अगस्त तक अतिक्रमण खाली करने के निर्देश

खबर शेयर करें

नैनीताल। एनएच व राजस्व विभाग की टीम ने खैरना में सड़क किनारे हुए 60 से अधिक अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। इसमें करीब एक दर्जन आवासीय भवन भी हैं। प्रशासन लोगों को 13 अगस्त तक अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दे चुका है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। ऐसे में मंगलवार को राजस्व विभाग ने खैरना बाजार में चिह्नीकरण की कार्रवाई की। जिसमें 60 अतिक्रमण चिह्नित किए गए।

इसमें कई दुकानें और आवासीय भवन भी हैं। ऐसे में चिह्नित हुए भवन स्वामियों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लोगों की मांग है कि उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए। राजस्व निरक्षक नरेश असवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण भूमि को चयनित किया जा रहा है। सभी लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक विजय नेगी, नरेश अशवाल, ललित मोहन जोशी, जया बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119