काठगोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में चाकू लेकर घूम रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में चाकू लेकर घूम रहे एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। उस पर पूर्व से ही छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देता है। उसे जेल भेज दिया गया है।

जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि 26 जून को वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग कर रहे थे। जीआरपी शांति व्यवस्था के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन काठगोदाम के प्लेटफार्म संख्या-1 पर घूम रहे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान अजय पाल निवासी बिहारीपुर, थाना दातागंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी पर एनडीपीएस अधिनियम, जहर खुरानी, चोरी, गैंगस्टर अधिनियम व मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में मजूदरी करता था।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119