ग्रामीण क्षेत्रों में सडक निर्माण में हो रही भारी अनियमिता

खबर शेयर करें

केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक निर्माण की कार्यदायी संस्थायें व ठेकेदारों की मिलीभगत किस तरह गुणवत्ता विहिन कार्यो को कर रही है । जिसका एक उदाहरण फरी विकासखंड के कुलसारी आलकोट (पास्तोली सालपुर) मोटर मार्ग मं साफ दिखाई देता है जहॉ निम्न गुणवत्तायुक्त कार्यो व कार्य पूर्ण न होन के बाद भी ठेकेदार द्वारा चोरी छिपे बस का संचालन कर कार्य को पूर्ण दिखाने की कोशिश की जा रही थी जिसे जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध करते हुऐ कार्यो की जॉच की मॉग करते हुऐ वस को वापस भेज दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोलकाता रेप केस : संदीप घोष समेत चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सीबीआई को मिली अनुमति


पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी ग्राम प्रधान भटियाणा पंकज जोशी, पूर्व प्रधान अव्वल सिंह नेगी देवकी देवी हेमंती देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरमा देवी दर्शन सिंह रावत गोवर्धन जोशी सरपंच रणजीत सिंह कंडारी सीता नेगी रीना देवी बलवंत सिंह रावत सतीश रावत, भूपेन्द्र रावत, महाबीर सिंह भजन सिंह बिष्ट दीपक रावत अवतार दानू करण सिंह नेगी ने बताया कि वर्ष 2020 में कुलसारी-आलकोट 9.5 किमी0 सडका का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था छच्ब्ब् द्वारा कराया गया जिस पर प्रथम स्टेज के अन्तर्गत 356.91 लाख व द्वितिय स्टेज में 469.85लाख रू0 खर्च किये गये लेकिन अभी भी कार्यदायी संस्था व ठेकेदार की मिलीभगत से कलमठ, दीवार व नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया है जबकि कुछ समय पूर्व डाला गया डामर भी जगह-जगह से उखडन लग गया है । वही ग्रामीणों ने बताया कि सडक मार्ग में जो भी कॉजवे वनाये गये है उनमें सरिया नही डाले जाने के कारण वाहनों की आवाजाही हेतु खतरा वने हुऐ है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119