विकास खंड भैंसियाछाना में हो रहे अवैध खनन की शिकायत-

खबर शेयर करें


एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने नायब तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश-

अल्मोड़ा। 22 दिसंबर- विकास खंड भैंसियाछाना में हो रहे अवैध खनन पर कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अब प्रशासन को आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि अवैध खनन से संबंधित शिकायतें कई बार राजस्व विभाग के कर्मचारियों से की गई हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे क्षेत्र का माहौल लगातार खराब हो रहा है।


उपजिलाधिकारी सदर को दिए ज्ञापन में विकास खंड के तल्ली मल्ली नाली, सेराघाट और कुंजकिमौला गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि इन क्षेत्रों में स्थित नदियों के पुलों के नीचे से घोड़ों माध्यम से कुछ लोगों द्वारा रेते का ढुलान कर उसका भंडारण किया जाता है। जिसके बाद मनमाने दामों पर वह ट्रकों के हिसाब से तस्करों को बेच दिया जाता है। इस कार्य में लिप्त लोगों को राजस्व विभाग के कर्मचारियों का भी पूरा संरक्षण प्राप्त है। ग्रामीणों ने कहा है कि खनन के इस कालेकारोबार के चलते यहां मारपीट समेत अन्य आपराधिक घटनाएं भी सामने आ चुकी है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर खनन के इस काले कारोबार को बंद नहीं कराया गया तो क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू देंगे। इधर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में नायब तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत - बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  


ज्ञापन में नवीन दुर्गापाल, रमेश रावत, नवीन रावत, हरीश दुर्गापाल, महेश दुर्गापाल, बसंती देवी, राधा देवी, मोहनी देवी, रामलाल, दिनेश आर्या, गिरीश जोशी, दिनेश सिंह, रमेश जोशी, जानकी आर्या, नंदन राम, गिरीश रावत, पूरन सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119