स्वरोजगार से संबंधित आवेदनों का तत्काल करें निराकरण : डीएम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। डीएम वंदना की अध्यक्षता में गुरुवार को अल्मोड़ा नवीन कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों निर्देश दिए कि योजनाओं में प्राप्त आवेदनों की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर आवेदन बैंकों को उपलब्ध कराएं। बैंकों को भी समय सीमा के भीतर आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराना है।


उन्होंने कहा कि पिछले साल के लंबित आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही निस्तारित की जाए। उन्होंने सभी बैंकों और विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि आवेदकों को कार्यालयों ओर बैंकों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए उनसे व्यक्तिगत तौर पर कंसल्ट करें। आवेदकों को किसी भी हाल में न उलझाएं। उन्होंने कार्य को गंभीरता से न लेने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई के संकेत भी दिए। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र , मीरा बोरा समेत संबंधित अधिकारी, बैंकर्स आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूल गई छात्रा 48 घंटे से लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119