कार्य में सुधार करें नहीं तो होंगे ब्लैकलिस्ट : सीडीओ
हल्द्वानी। विकास भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में किसान उत्पादक संगठनों की 14वीं जिला मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई। इसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्थापित एफपीओएस की प्रगति की समीक्षा और नाबार्ड की ओर से दिए गए अनुदान के तहत सहायता प्रदान करने वाले क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों की कार्य क्षमता का मूल्यांकन किया गया।
इस दौरान पांच सीबीबीओएस ने अपने कार्यों और चुनौतियों पर प्रस्तुति दी। बैठक में सीडीओ ने मार्केटिंग उपाय, सरकारी योजनाओं के समन्वय, फील्ड स्टाफ की तैनाती सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की। उन्होंने एफपीओएस के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। कहा जो कार्य ठीक तरह नहीं करेगा उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। साथ ही अनुदान राशि भी वसूली जाएगी। इस दौरान बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीसी जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com