अथरबनी में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

अल्मोड़ा। नगर से लगी ग्रामसभा अथरबनी में तेंदुए की लगातार चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत हैं। शुक्रवार को तेंदुए ने ग्राम निवासी रमेश भोज के घर से उनका पालतू कुत्ता उठा लिया। इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान विनोद जोशी ने प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह को दी।
इसके बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और कैमरा ट्रैप लगाकर निगरानी शुरू की है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें। मौके पर ग्राम प्रधान, पार्षद, वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से तेंदुए की गतिविधि की तुरंत सूचना देने की भी अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com