हल्द्वानी में बीटेक पास युवक और कारोबारी ने फंदा लगाकर दी जान

हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक बीटेक पासआउट युवक और कारोबारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मुखानी पुलिस के मुताबिक गली नंबर-9 बचीनगर, लामाचौड़ निवासी मनीष चौहान (28 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र ने दो साल पहले बीटेक पासआउट किया। मनीष को कहीं नौकरी नहीं मिली। जिससे लगातार वह तनाव में आ गया।
परिजनों के मुताबिक शनिवार रात मनीष कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकला। परिजनों ने जाकर देखा तो वह फंदे से लटका था। माता-पिता बेटे को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे मामले में पीपल पोखरा नंबर एक फतेहपुर, मुखानी निवासी मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42 वर्ष) पुत्र आनंद गोस्वामी बिल्डिंग मैटीरियल के कारोबारी और ठेकेदार थे। वह यहां पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक मुकेश पर कर्ज का बोझ था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com