हल्द्वानी में दो करोड़ की होती है विद्युत चोरी, निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा, मंडलायुक्त ने नियमित चैकिंग करने के दिए आदेश
हल्द्वानी। मंडलायुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शहर के तिकोनिया स्थित कार्यालय में छापा मारा। उन्होंने वहां कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें 16 में से 10 अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। उपस्थिति के लिए बॉयोमेट्रिक मशीन भी नहीं मिली। इस तरह की स्थिति पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और मुख्य अभियंता अतुल गर्ब्याल को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियंता बीएम भट्ट को फोन कर तत्काल कार्यालय पहुंचने को निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने उन्हें बॉयोमेट्रिक मशीन की उपस्थिति का प्रिंट लाने के निर्देश दिए। इस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि बॉयोमेट्रिक मशीन काफी दिनों से खराब है। इस पर कमिश्नर ने इसे एक सप्ताह के भीतर सही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ईई ने बताया कि डिवीजन में कुल 54 हजार घरेलू कनेक्शन और सात बिजली घर हैं। इसमें से बनभुलपूरा बिजली घर से लगभग दो करोड़ की विद्युत चोरी होती है। आयुक्त ने विजिलेंस को नियमित चैकिंग कर विद्युत चोरी करने वालों लोगों पर एफआईआर दर्ज कर वसूली करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही वहां 148 विद्युत कनेक्शन के आवेदन लंबित पड़े मिले। आवेदक कमल शर्मा की ओर से बताया गया कि 22 जून 2022 को घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं मिला। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही चीफ इंजीनियर अतुल सिंह गर्ब्याल को निर्देश दिए कि समय-समय पर भौतिक सत्यापन के साथ ही मॉनीटरिंग की जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com