होली में नशा ले डूबा…दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत
बलिया जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पहली दुर्घटना सुखपुरा थाना क्षेत्र में ब्रम्हाइन गांव के समीप घटी जहां अपरान्ह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और राहुल (18) और सुशील गुप्ता (19) की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे एवं नशे में थे।
पुलिस के मुताबिक एक अन्य हादसे में जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बरहुचा गांव में सोमवार को अपरान्ह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो जाने पर छह वर्षीय एक बालक और दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बरहुचा गांव में सोमवार को अपरान्ह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे प्रदीप (25) एवं इसके भतीजे अगस्त्य कुमार (6) और लक्ष्मण चौरसिया (22) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके मुताबिक इस दुर्घटना में विवेक शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये , जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com