नैनीगांव में आपसी रंजिश में हुई फायरिंग – गंभीर रूप से घायल होम स्टे संचालक हल्द्वानी रिफर –

खबर शेयर करें

एक आरोपी को दबोचा, दूसरे ने कोतवाली में किया समर्पण- 

अल्मोड़ा 26 जून : रानीखेत के नैनी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हो गई। वारदात में एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। राजस्व पुलिस ने फायरिंग के एक अभियुक्त को नैनी से दबोच लिया है। जबकि दूसरे आरोपी ने कोतवाली में समर्पण किया है।              

तहसील के नैनी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इस परिवार के अनिल सिंह अधिकारी व किशन सिंह गांव में होम स्टे संचालित करते हैं। रविवार की शाम अनिल सिंह और किशन सिंह में पर्यटकों की बुकिंग और पार्किंग के मामले में विवाद पैदा हो गया। मामला धीरे धीरे मारपीट तक पहुंच गया और किशन सिंह अपने साथियों के साथ अनिल की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद अनिल ने नागरिक चिकित्सालय में अपना मेडिकल कराया और राजस्व पुलिस को इसकी जानकारी दी। लेकिन राजस्व पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोप है कि देर रात दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए। अनिल अपने एक साथी किशोर सिंह के साथ किशन सिंह के होम स्टे पर आया और अनिल ने अपने लाइसेंसी और किशोर ने अवैध तमंचे से किशन पर गोली चला दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी

गोली की आवाज सुनकर गांव में हडक़ंप मच गया। घायल किशन को जैसे तैसे नागरिक चिकित्सालय रानीखेत लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। फायरिंग के इस मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपित किशोर को नैनी क्षेत्र से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी अनिल ने कोतवाली रानीखेत में आत्मसमर्पण कर दिया है। तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119