श्री महाकाली की रामलीला में सूर्पनखा की नाक कटी- खर व दूषण मारे गए-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट की प्रसिद्ध रामलीला में सुमार श्री महाकाली दरबार रामलीला के छठे दिवस सूर्पनखा का भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण ने नाक काट दिया । छटे दिन सर्वप्रथम रामलीला में सुमंत द्वारा भरत व शत्रुघ्न को अयोध्या लाया गया उसके बाद भरत व कैकई का संवाद हुआ तत्पश्चात शत्रुघ्न व मंथरा का संवाद चला । शत्रुघ्न का मंथरा को पिटाई का दृश्य दर्शकों को खूब भाया वही भरत का विलाप दर्शकों ने खूब सराहा । उसके बाद भरत शत्रुघ्न तीनों माताओं को लेकर वन को गए जहां से श्री राम के खड़ाऊ लेकर वापस अयोध्या लौटे । वही पंचवटी में सूर्पनखा का राम और लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव ठुकराया जाता है और श्री राम के इशारे पर निर्लज्ज सूर्पनखा की नाक लक्ष्मण काट देते हैं ।

श्री महाकाली दरवार रामलीला गंगोलीहाट के छठे दिवस पर शत्रुघ्न मंथरा के बीच संवाद

तब सूर्पनखा अपने भाइयों खरवा दूषण को पूरा घटनाक्रम बताती है जिस पर खर व दूषण सेना सहित राम के पास पहुंचते हैं और राम व खर दूषण का संवाद चलता है उसके बाद युद्ध होता है जिसमें खर व दूषण सहित पूरी सेना श्री राम के द्वारा मारी जाती है तब सूर्पनखा रावण के पास जाती है रावण व सूर्पनखा के बीच संवाद होता है । वही छठे दिन की रामलीला में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू का कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल बैज ने लगाकर सम्मानित किया इस दौरान खजान गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम सहित चार भाई थे जिनका भाइयों में अगाध प्रेम की कथा हम सबको प्रेरणा देती है की परिवार के लोगों को हमेशा एकजुट रहना चाहिए वहीं उन्होंने भगवान राम की न्याय व सत्य के कई उदाहरण देते हुए जनता से भगवान राम के बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की । इस दौरान कांग्रेश के प्रदेश सचिव व डीडीहाट प्रभारी मुकेश सिंह रावल, रामलीला कमेटी के संरक्षक प्रदीप पंत सहित कई गणमान्य लोगों को कमेटी के उपाध्यक्ष विजय शाह ने बैज अलंकृत कर उनका स्वागत किया । इधर रामलीला में शूर्पणखा का अभिनय अखिल शाह , भरत पारस धानिक, शत्रुघ्न चिराग धानिक , मंथरा कमलेश उप्रेती , रावण आसू उप्रेती, खर राजेन्द्र खाती , दूषण मनोज उप्रेती, मंत्री हरगोविंद रावल ने किया । वही रामलीला में सहयोग करने वालों में कैलाश सिंह ,किशन उप्रेती , सागर रावल ,हरीश रावल ,हीरेन्द्र रावल , नरेंद्र रावल , त्रिभुवन बिष्ट, नवीन उप्रेती , कमल रावल ,पंकज उप्रेती , मोहन उप्रेती , कार्तिक रावल, विजय खत्री, भगवत रावल ,पूरन बोरा , राजू धानिक , देवराज साह ,नवीन उप्रेती नबका , मुन्ना उप्रेती काका सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119